
Mohammed Siraj, IPL 2025: RCB ने छोड़ा साथ, टीम इंडिया से भी हुए OUT... अब पुराने नियम के लौटते ही फॉर्म में आए सिराज
AajTak
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में 7.75 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं. वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.
Mohammed Siraj, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. सिराज की गेंदें आग उगल रही हैं. सिराज ने 6 अप्रैल (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर्स में 17 रन देकर चार विकेट लिए. ये उनका आईपीएल में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा. बड़ी बात ये भी रही कि सिराज ने अपने स्पेल में 17 डॉट गेंदें फेंकी. सिराज ने पावरप्ले में सनराइजर्स की सलामी जोड़ी (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) को निपटाया. फिर डेथ ओवर में अनिकेत शर्मा और सिमरजीत सिंह को चलता किया.
पुरानी टीम से भी लिया था 'इंतकाम'
मोहम्मद सिराज को इस प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला. सिराज ने इससे पहले अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भी कुछ इसी तरह की गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने 4 ओवर्स में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे. सिराज का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी दमदार रहा था और वो दो विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध गुजरात टाइटन्स के शुरुआती मैच में सिराज को कोई विकेट नहीं मिला था.
मोहम्मद सिराज 'टूटे दिल' के साथ इस बार आईपीएल में उतरे हैं और वो गेंद से अपना बेस्ट दे रहे हैं. सिराज को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जो उनके लिए काफी मुश्किल लम्हा रहा. यही नहीं आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने रिलीज कर दिया था. सिराज ने आईपीएल में डेब्यू 2017 में सनराजर्स हैदराबाद के लिए किया, लेकिन इसके बाद वो 2018 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. यानी आरसीबी की टीम उनके दिल के करीब थी, जिससे दूर जाना किसी सेटबैक से कम नहीं था.
देखा जाए तो मोहम्मद सिराज के आईपीएल 2025 में बेहतर प्रदर्शन का एक कारण गेंद पर लार (Saliva) का इस्तेमाल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की दशकों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया. लार पर बैन के चलते गेंदबाजों को खासकर टी20 क्रिकेट में उतनी स्विंग नहीं मिल रही थी और बल्लेबाज खूब रन बना रहे थे.
पुराने नियम के लौटते ही चमके सिराज

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.