
मुकेश चौधरी की ये गलती देख भड़कीं साक्षी धोनी, MS Dhoni का भी गुस्सा कैमरे में कैद
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम को 25 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम को 25 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, एमएस धोनी और उनकी पत्नी का एक रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल
दरअसल, इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. इस दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे केएल राहुल शुरू से ही लय में दिख रहे थे. लेकिन इसी बीच सीएसक के खिलाड़ी मुकेश चौधरी ने केएल राहुल का आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी का रिएक्शन वायरल हो गया. कैमरों ने धोनी को गुस्से में और साक्षी को निराश दिखाते हुए कैप्चर किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार 77 रन बनाए. उनका यह पारी दिल्ली को 183/6 तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई. राहुल ने 51 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनकी शुरुआत थोड़ी सतर्क रही, लेकिन बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: CSK vs DC Highlights, IPL 2025: धोनी नहीं कर सके मैजिक... चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन तीसरा मैच गंवाया, दिल्ली कैपिटल्स की विनिंग हैट्रिक
ऐसे रहा मुकाबला

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.