
ऋषभ पंत की टीम के कोच को आया पत्रकार की मां का फोन, Video देख छूट जाएगी हंसी
AajTak
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने अपने घर पर शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. लेकिन मैच के बाद भी कुछ ऐसा हुआ जिसकी खूब चर्चा हो रही है. लेकिन ये वाकया लखनऊ या मुंबई के खिलाड़ियों से नहीं बल्कि लखनऊ के कोच से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, मैच के बाद LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया. जिसे देख एक बार के लिए आपकी हंसी छूट जाएगी.
वायरल हो रहा लैंगर का वीडियो
दरअसल, LSG टीम के कोच जस्टिन लैंगर मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. तभी उनके फोन पर एक रिपोर्टर का फोन आया, जिनका नंबर मां के नाम से सेव था. जिस देख लैंगर बोले-ये मां कौन है और ये किसकी मां इस समय कॉल कर रही है. इसके बाद कोच ने मोबाइल कान पर लगाया और बोले-हैलो, मां 12:08 बज रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं. उनका ये मजाकिया अंदाज खूब छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: LSG vs MI Highlights, IPL 2025: आवेश खान का आखिरी ओवर में कमाल... रोमांचक मुकाबले में जीती लखनऊ, मुंबई की तीसरी हार
बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.