
IPL 2025, Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज... जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट, 2 दिन में टीम से जुड़ेंगे
AajTak
जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस के कारण हुई परेशानी के बाद जनवरी से ही रिहैब में चल रहे थे. बुमराह ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाया था. बुमराह खुद भी सतर्क हैं और वापसी से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह पूरी तरह से फिट रहें.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई ने अब तक चार में से तीन मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों 12 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
बुमराह को लेकर अच्छी खबर...
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले दो दिनों में मुंबई इंडियंस के कैम्प से जुड़ जाएंगे. बुमराह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया है. स्पोर्ट्स टुडे को सूत्रों ने बताया कि बुमराह 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे. हालांकि उनके आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना नहीं है.
जसप्रीत बुमराह आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआती चार मैचों से बाहर रहे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहना पड़ा था. सूत्रों के अनुसार बुमराह को मैच-फिट घोषित किए जाने से पहले कुछ मैच सिमुलेशन से गुजरना होगा. सीओई ने उन्हें मेडिकल क्लियरेंस दे दिया है, लेकिन सिमुलेशन गेम्स के दौरान मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट उन पर कड़ी निगरानी रखेगा. यही वजह है कि उनके आरसीबी के खिलाफ खेलने की संभावना बहुत कम है.
कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस के कारण हुई परेशानी के बाद जनवरी से ही जसप्रीत बुमराह रिहैब में चल रहे थे. बुमराह ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाया था. वहीं बुमराह खुद भी सतर्क हैं और वापसी से पहले यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह पूरी तरह से फिट रहें. यह सब उन्होंने 28 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए किया है.
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्होंने सत्यनारायण राजू, विघ्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और हार्दिक पंड्या लाइन-अप में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर हैं. बुमराह ने 2013 से अपना पूरा आईपीएल क्रिकेट MI के लिए खेला है और पिछले कुछ सालों में 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. उन्होंने जब से आईपीएल खेलना शुरू किया, उसके बाद एकमात्र आईपीएल सीजन 2023 में मिस किया था, तब उन्हें पीठ में चोट लगी थी.

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.