
BCCI Central Contracts 2025 : रोहित-कोहली को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिलेगा सबसे बड़ा इनाम, श्रेयस अय्यर की होगी चांदी, ईशान किशन पर सस्पेंस
AajTak
BCCI Annual Central Contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर सभी की नजरें हैं. इस बार इसमें श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा का पुराना ग्रेड बरकरार रहेगा. ईशान किशन के साथ क्या होगा, इस पर सभी की नजरें हैं.
BCCI Annual Central Contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जल्द घोषणा हो सकती है. इसके तहत खिलाड़ियों को उनके अनुभव और हालिया प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न ग्रेडों में बांटा जाता है. जिसके तहत उनको उनको एक राशि का भुगतान होता है. वैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़) बरकरार रखने के लिए तैयार हैं.
सूत्रों का कहना है कि वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 2023-24 साइकिल बीसीसीआई के साथ तीखे विवाद के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ईशान किशन के बारे में सूत्रों का कहना है कि उन्हें अभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए इंतजार करना होगा. उन्होंने पुराने इश्यू को सुलझाने पर काम किया है, लेकिन इतना नहीं कि उन्हें उनकी जगह वापस मिल जाए.
BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.
A+ कैटेगरी में फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें इस बार A+ श्रेणी में जगह मिलती है या नहीं. वैसे कोहली-जडेजा-रोहित का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन इन तीनों धुरंधरों को ग्रेड-ए+ लिस्ट में बनाए रख सकता है.
बता दें कि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बाद में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया था. इसके अलावा बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों आकाश दीप, यश दयाल, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाक और विद्वथ कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

MS Dhoni, IPL 2025 : इस सीजन सीएसके ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में धोनी आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 2 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके. दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए. लेकिन तीसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके रोल पर सवाल भी उठे.