
MI vs KKR, IPL 2025: बल्लेबाजी चरमराई, गेंदबाजी भी फेल... कोलकाता ऐसे हुई मुंबई के सामने ढेर, डेब्यूमैन अश्विनी बने जीत के ट्रम्प कार्ड
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 12 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कोलकाता के हारने की असली वजह उनकी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी का भी फ्लॉप होना रहा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर बायें हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने तबाही मचा दी. अश्विनी आईपीएल के पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, उन्होंने इतिहास तो रचा ही, वहीं मुंबई के लिए जीत का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड भी बने.
अश्विनी के बाद 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर रयान रिकेलटन ने मुंबई इंडियंस की जीत तय कर दी. इस तरह गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सोमवार (31 मार्च) को मुंबई से इस आईपीएल मैच में आठ विकेट से हार मिली. मुंबई की यह जीत टूर्नामेंट में उसकी बोहनी भी रही.
पंजाब के 23 वर्ष के अश्विनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए. मुंबई ने इस सीजन में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है.
No bigger FLEX than winning P.O.T.M. on your MI & IPL debut! 😍#MumbaiIndians #PlayLikeMumai #TATAIPL #MIvKKR pic.twitter.com/b2wPV4xNvJ
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 16.2 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरपप्ले के अंदर ही 4 विकेट खो दिए.
मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन (0) को बोल्ड कर दिया. फिर दीपक चाहर ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) को पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3) को निपटाया. वेंकटेश के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 41 रन हुआ. इसके कुछ देर बाद ही अंगकृष रघुवंशी (26) भी हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह कोलकाता की टीम का स्कोर 45/5 हो गया

KKR vs SRH Playing 11, Kolkata Knight Riders vs sunrisers hyderabad Prediction: केकआर और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो केकआर का पलड़ा भारी नजर आता है. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं जबकि 19 मैच में केकेआर ने बाजी मारी है.

Mohammed Siraj RCB vs GT IPL 2025: मोहम्मद सिराज वो खिलाड़ी जिनका IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से लम्बे समय से जुड़ा रहा. पर, जब वो 2 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से खेलने उतरे तो उन्होंने ऐसा स्पेल फेंका, जिसे RCB की टीम लम्बे समय तक याद रखेगी.

RCB vs GT Playing 11, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru Prediction: आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है. गुजरात की टीम ने अब तक दोनों शुरुआती मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं. पहले में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) ने मात दी, जबकि दूसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी.