
IPL 2025 Rising stars: 'लोकल लीग' से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग तक... IPL से उभरते 5 सितारे, जलवा दिग्गजों पर भी भारी
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब तक कुल 12 मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों के दौरान सबसे खास बात यह सामने आई कि कई ऐसे अनजान क्रिकेटर्स आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाते हुए दिख सकते हैं.
IPL 2025 के आगाज के बाद अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं, पर इन मैचों में कई अनजान क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिभा के सबूत दे दिए. यह अतिशयोक्ति नहीं कि ये क्रिकेटर्स आने वाले समय में भारतीय टीम में भी खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.
IPL के ऐसे ही मौजूदा प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में ताजा नाम जुड़ा है अश्विनी कुमार का. अश्विनी ने मुंबई इंडियंस की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट झटके और इसके साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. वो पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट झटके हों.
अब आपको बता देते हैं मौजूदा आईपीएल सीजन के उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जो कई मामलों में बड़े-बड़े दिग्गजों पर भारी रहे हैं, साथ ही खास बात यह है कि वह किसी ना किसी लोकल टी 20 लीग से आईपीएल तक के मंच तक पहुंचे हैं.
अश्विनी कुमार (शेर-ए-पंजाब टी-20 टूर्नामेंट) - आईपीएल 2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया. अश्विनी ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 24 रन देकर 4 विकेट लिए. पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट झटके हैं. अपनी पहली ही गेंद पर अश्विनी कुमार ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. फिर उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को चलता किया.
अश्विनी कुमार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. 23 साल के अश्विनी पंजाब के झंजेरी के रहने वाले हैं. अश्विनी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. वह पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का भी हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं मिला. अश्विनी ने साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया. अश्विनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं.
"Ashwani showed us what (playing for) the MI badge means!" - HP 💙 The left-arm pacer won the Dressing Room Best Bowler award for his 4/24 in his debut match 🙇♂🏅#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/2tEwSuHeBZ

LSG vs GT Live Score, IPL 2025: जीत का 'पंच' लगाने उतरेगी गुजरात! सामने होगी लखनऊ, थोड़ी देर में टॉस
आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की.