
IPL 2025, GT vs MI Playing XI: हार्दिक पंड्या की वापसी तय, कौन होगा बाहर... रोहित-शुभमन से विस्फोटक पारी की आस, ये हो सकती है गुजरात-मुंबई की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की एंट्री तय है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 11 रनों से गंवा दिया था. दूसरी तरफ पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब गुजरात-मुंबई का लक्ष्य इस सीजन में पहली जीत हासिल करने पर होगा.
कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी तय
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की एंट्री तय है. हार्दिक बैन के कारण सीएसके के खिलाफ मैच से बाहर रहे थे, अब उनकी वापसी से मुंबई का खेमा राहत महसूस कर रहा होगा.
हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी, जबकि जरूरत पड़ने पर वह नई गेंद से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भी कर सकते है. हार्दिक प्लेइंग-11 में रॉबिन मिंज की जगह ले सकते हैं. मिंज अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ चेपॉक मैदान की मुश्किल पिच पर संघर्ष करते दिखे थे.
देखा जाए तो मुंबई इंडियंस को पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह का अंतराल मिला है, जिससे उसके खिलाड़ी तरोताजा महसूस कर रहे होंगे. टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती दिनों में ही है, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मुंबई की गेंदबाजी पहले मैच में संघर्ष करती दिखी.
इस दौरान पहले मैच में कप्तान पंड्या की गैरमौजूदगी ने टीम के लिए चीजों को और मुश्किल कर दिया था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की परिस्थितियां पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखी हैं. इस मैदान पर पंजाब किंग्स (243) और गुजरात टाइटन्स (232) के बीच खेले गए पिछले मैच में 475 रन बने थे.