IPL 2024, Pat Cummins: आईपीएल से पहले SRH में बड़ा फेरबदल, पैट कमिंस बनेंगे टीम के नए कप्तान!
AajTak
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की लीडरशिप में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है. कमिंस साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम की जगह लेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होने जा रही है. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है. कमिंस साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम की जगह लेंगे.
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने रचा था इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2023 की नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह बदलाव काफी समय से अपेक्षित था क्योंकि बतौर कप्तान कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बने चुके हैं. कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेनिल विटोरी के साथ काम चुके हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद के मौजूदा हेड कोच हैं.
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में दो आईसीसी खिताब (WTC फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप) जीते थे. दोनों ही खिताब भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पैट कमिंस ने साल 2023 में कुल 24 इंटरनेशनल मैचों में 422 रन बनाने के साथ-साथ 59 विकेट लिए.
एडेन मार्करम ने पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व किया था, हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह दसवें नंबर पर रही थी. मार्करम ने 13 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की, जिसमें टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली. मार्करम ने जरूर साउथ अफ्रीकी टी20 लीग (SA20) लीग में सनराइजर्स ईस्टरन केप को लगातार दो सीजन में चैम्पियन बनाया है. मगर साउथ अफ्रीकी टी20 लीग और आईपीएल की तुलना करना बेईमानी होगी.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.