IPL नीलामी: चेन्नई-मुंबई... किस टीम को चाहिए कितने खिलाड़ी? जानिए किसके पर्स में कितना पैसा
AajTak
IPL 2023 का बिगुल बज गया है. अब अगले सीजन के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. इस नीलामी में कौन सी टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकेगी और उसके पर्स में कितने पैसे बाकी है. सभी फ्रेंचाइजीज की मौजूदा स्क्वॉड क्या है? आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी बातें...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए कल (23 दिसंबर) कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना है. सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने कई हाल ही में कई खिलाड़ियों को रिलीज किया था. कुछ को रिटेन भी किया था. साथ ही ट्रांसफर विंडो के जरिए भी खिलाड़ियों लिया गया था. ऐसे में अब सभी टीमों में कई जगह खाली हैं, जिन्हें मिनी ऑक्शन में भरा जाएगा.
खिलाड़ियों को रिलीज करने के कारण सभी टीमों के पर्स में भी काफी पैसे आ गए हैं. अब देखना होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर बड़ा दाव लगाती है. मगर इसके लिए उसके पर्स में पर्याप्त पैसे भी होना चाहिए. खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाते वक्त टीमें अपने पर्स का भी ध्यान रखेंगी.
कैमरून ग्रीन, बेन स्टोक्स.. 5 प्लेयर जो आईपीएल ऑक्शन में तोड़ सकते हैं कमाई के सारे रिकॉर्ड
बता दें कि हर एक फ्रेंचाइजी की स्क्वॉड में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं. इनमें भी विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 8 तक हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं किस टीम को कितने खिलाड़ियों की जरूरत है और उनके पर्स में कितने पैसे बाकी हैं...
1. मुंबई इंडियंस (MI)- मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड समेत 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया. जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में लिया है.रिलीज किए गए खिलाड़ी (13): कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स.मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान , कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.
2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया. जबकि पिछले सीजन के बाद रॉबिन उथप्पा ने संन्यास ले लिया था.रिलीज किए गए खिलाड़ी (8): ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन.मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह.