iPhone कैमरा टिप्स: दिवाली पर जरूर यूज करें ये कैमरा फीचर्स, फोटोज और वीडियोज आएंगी शानदार
AajTak
दिवाली के पलों को शानदार बनाना चाहते हैं, तो आज आपको कुछ खास कैमरा टिप्स देने जा रहे हैं. इन टिप्स की मदद से यूजर्स नेक्स्ट लेवल की फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. यहां आपको iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से फोटो और वीडियो क्लिक करने का स्पेशल प्रोसेस बताने जा रहे हैं. आइए यहां जानते हैं.
दिवाली भारत में मनाया जाने वाला एक बड़ा त्योहार है. इस दौरान लोग अपने घर को डेकोरेट करते हैं, न्यू आउटफिट पहनते हैं और पटाखे फोड़ते हैं. बहुत से लोग इन खूबसूरत पलों को अपने फोन में कैप्चर करते हैं, लेकिन अच्छी फोटो ना आने की वजह से कई लोगों को निराशा होती है.
यहां आज आपको iPhone से शानदार फोटो क्लिक करने के बताने जा रहे हैं. iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के अंदर कई दमदार फीचर्स और शानदार कैमरा लेंस दिए हैं, जो इस दिवाली में सबसे शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करेंगे.
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के अंदर यूजर्स को शानदार फोटो और वीडियो ग्राफी का एक्सपीरियंस देने के लिए जीरो लैग शटर मिलेगा. इसमें पावरफुल 48MP Fusion, 5X Telephoto और 48MP Ultra Wide कैमरा दिया है. iPhone 16 Pro में यूजर्स को कैमरा कंट्रोल्स का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपनी फोटो को बेहतरीन टच दे सकते हैं.
iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में यूजर्स को फोटो और वीडियो में न्यू टच देने का फीचर मिलेगा. यहां यूजर्स 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे. वीडियो कैप्चर करने के बाद यूजर उसे स्लो डाउन भी कर सकेंगे ताकि वह पटाखों आदि के शानदार मोमेंट को आसानी से देख सकें.
इस न्यू लाइनअप में यूजर्स को ऑडियो मिक्स का भी फीचर मिलता है, जो यूजर्स को वीडियो में वॉयस साउंड को एडजेस्ट करने की सुविधा देता है. इसमें यूजर्स को 3 अलग-अलग वॉयस ऑप्शन मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना