
International Flights Resume: इंतजार खत्म, दो साल के बाद आज से पधारेंगे विदेशी सैलानी, चीन पर फैसला नहीं
AajTak
सरकार ने आज से विदेशी सैलानियों के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए हैं. देश स्वागत के लिए तैयार है, भारतीय परंपरा में भी मेहमान भगवान के बराबर होते हैं. फिलहाल 40 देशों की कुल 60 विदेशी एयरलाइनों को हरी झंडी मिली है.
अतिथि कब आओगे...? पिछले दो वर्षों से हम विदेशी पर्यटकों (Tourist) का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब वो घड़ी आ गई है, सरकार ने आज से विदेशी सैलानियों के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए हैं. देश स्वागत के लिए तैयार है, भारतीय परंपरा में भी मेहमान भगवान के बराबर होते हैं. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा था, जो आज से हट गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रविवार 27 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से बहाल कर दिया गया है. फिलहाल समर शेड्यूल के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flights) का परिचालन शुरू किया गया है.
सरकार ने 40 देशों की 60 विदेशी एयरलाइनों को समर शेड्यूल 2022 के दौरान भारत से और भारत के लिए 1783 फ्लाइट संचालित करने की मंजूरी दी है. मॉरीशस, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, इराक और अन्य सहित 40 देशों की कुल 60 विदेशी एयरलाइनों को हरी झंडी मिली है.
इसके अलावा कुछ नई एयरलाइंस- इंडिया सलाम एयर, एयर अरबिया अबू धाबी, क्वांटास और अमेरिकी एयरलाइन भारत के साथ एयरलाइन सेवा शुरू करने की तैयारी में हैं. हालांकि अभी चीन और भारत के बीच कोई उड़ानें शुरू नहीं की गई हैं.
23 मार्च 2020 से लगे थे प्रतिबंध
गौरतलब है कि कोरोना के मामले तेजी से दुनियाभर में फैलने के बाद भारत ने 23 मार्च 2020 से नियमित इंटरनेशनल हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल पैक्ट’ किया और उनके साथ चुनिंदा उड़ानों को चालू किया था. लेकिन अब कोरोना के मामले घटते ही अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया गया है.
बता दें, पीएम मोदी का कहना है कि हवाई सफर को इतना सुगम बनाया जाएगा, कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई सफर कर सकें. ऐसे में अब उड़ानों की संख्या बढ़ने से किराये में गिरावट आने की उम्मीद है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.