Infosys Q4 Result: कल इस IT कंपनी के शेयर में दिखेगा तगड़ा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आए नतीजे
AajTak
रिजल्ट आने से पहले एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे थे कि इंफोसिस के तिमाही नतीजे सपाट रहेंगे, लेकिन नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वहीं इस तिमाही में देश की बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सालाना आधार पर 9 प्रतिशत लाभ दर्ज किया है.
शेयर बाजार बंद होने के बाद गुरुवार को आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने 31 मार्च को समाप्त हुए तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. देश की दूसरी आईटी एक्सपोर्टर कंपनी Infosys का मुनाफा नेट प्रॉफिट साल दर साल 30 फीसदी बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल इस सामान तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 6,134 करोड़ रुपये था.
रिजल्ट आने से पहले एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे थे कि इंफोसिस के तिमाही नतीजे सपाट रहेंगे, लेकिन नेट प्रॉफिट में 30 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वहीं इस तिमाही में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सालाना आधार पर 9 प्रतिशत लाभ दर्ज किया है. Infosys के शेयर आज 1 फीसदी उछाल के साथ 1,429.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
ADR में 7 फीसदी की गिरावट FY25 के लिए इंफोसिस का कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान 1-3 प्रतिशत रहने से अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीप्ट (ADRs) NYSE पर प्री मार्केट में 7 फीसदी गिरा है. यह पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1.5-2 प्रतिशत था. इंफोसिस ने FY24 में CC रेवेन्यू ग्रोथ 4-7 फीसदी रहा है.
FY25 के लिए इंफोसिस राजस्व अनुमान FY25 के लिए इंफोसिस (Infosys) ने राजस्व में 1-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का मार्गदर्शन किया है. यह वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.5-2 प्रतिशत के संशोधित विकास मार्गदर्शन के विपरीत है. इंफोसिस ने तिमाही दर तिमाही कटौती करने से पहले वित्त वर्ष 2024 के लिए 4-7 प्रतिशत राजस्व बढ़ोतरी का सुझाव दिया था. इंफोसिस ने 20-22 प्रतिशत मार्जिन का सुझाव दिया, जो वित्त वर्ष 24 के मार्गदर्शन के समान था.
डिविडेंड का भी ऐलान बेंगलुरु बेस्ड आईटी दिग्गज ने कहा कि तिमाही के लिए उसकी बिक्री 37,441 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गई. जबकि एक्सपर्ट्स को बिक्री में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद थी. आईटी फर्म ने FY24 के लिए 20 रुपये के फाइनल डिविडेंड और 28 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
इंफोसिस का राजस्व में कमी कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में साल दर साल के दौरान राजस्व फ्लैट रहा है और तिमाही में 2.2 फीसदी गिरा है. डॉलर टर्म में रेवेन्यू $4,564 मिलियन आया, जो साल दर साल के दौरान 0.2 फीसदी ज्यादा है. इंफोसिस ने कहा कि कंपनी का मार्जिन 20.1 प्रतिशत पर है, जो साल दर साल के दौरान 0.9 फीसदी कम है और 0.4 तिमाही आधार पर कम है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...