![Infosys ने दिया है जोरदार रिटर्न, एक लाख का निवेश 34 लाख हुआ और तीन बार बांटे बोनस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/infosys_0-sixteen_nine.jpg)
Infosys ने दिया है जोरदार रिटर्न, एक लाख का निवेश 34 लाख हुआ और तीन बार बांटे बोनस
AajTak
Infosys के शेयरों में बीते दिन भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के कमजोर प्रदर्शन का असर उसके स्टॉक पर नजर आ रहा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने जोरदार रिटर्न दिया है.
मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला (Share Market) तो देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के शेयर धड़ाम हो गए. सुबह के कारोबार में ही इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी टूटे और निवेशकों को हजारों करोड़ रुपये खाक हो गए. इंफोसिस का स्टॉक अपने 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शाम तक इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली. मंगलवार की सुबह भी इंफोसिस के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं. लेकिन इंफोसिस के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
10 साल में दिए जोरदार रिटर्न
इंफोसिस ने अपने निवेशकों को पिछले 10 साल में तीन बार बोनस दिए हैं. शेयरों ने एक लाख रुपये के निवेश को 34 लाख रुपये में तब्दील किया है. इंफोसिस के शेयर 18 अप्रैल 2013 को बीएसई पर 286.93 रुपये पर थे. आज ये स्टॉक 1200 रुपये के आंकड़ों से ऊपर के लेवल ट्रेड कर रहा है. इस दौरान कंपनी ने तीन बार बोनस बांटे हैं. अगर किसी निवेशक ने 18 अप्रैल 2013 को इंफोसिस के स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो तीन बार के बोनस के बाद उसके पास 2784 शेयर होते हैं. मौजूदा समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 34.67 लाख रुपये हो गई होती.
तीन बार बांटे बोनस
इंफोसिस ने पिछले 10 साल में तीन बार बोनस बांटे हैं. दिसंबर 2014 में निवेशकों को 1:1 रेश्यो में बोनस दिया था. मतलब एक शेयर पर एक बोनस शेयर. फिर जून 2015 में भी कंपनी ने इसी रेश्यो के साथ बोनस दिए थे और तीसरी बार सितंबर 2018 में कंपनी 1:1 रेश्यो से निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे. इंफोसिस के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन अप्रैल 2020 को इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 585.45 रुपये के स्तर पर थे. इंफोसिस के शेयर 17 मार्च 2023 को बीएसई पर 1258 रुपये पर बंद हुए थे.
कमजोर तिमाही प्रदर्शन
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.