India vs Pakistan T20 World Cup 2024: 'कोहली सबसे बड़ा खतरा और बुमराह...', भारत संग मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में दहशत? मिस्बाह ने चेताया, VIDEO
AajTak
IND vs PAK WC 2024 T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ंत होनी है. इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान मिस्बाह- उल-हक ने विराट कोहली को पाकिस्तान के लिहाज से सबसे बड़ी रुकावट बताया है. वहीं बुमराह को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही है.
IND vs PAK WC 2024 T20 Match: आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच शुरू होगा. इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान मिस्बाह- उल-हक ने विराट कोहली को पाकिस्तान के लिहाज से सबसे बड़ी रुकावट बताया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी चेताया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए फैन्स में अलग ही तरह की दीवानगी है. वही इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटरों के भी बयान सामने आ रहे हैं. हर कोई अपनी तरह से इस मैच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर एनालिसिस कर रहे हैं.
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप विजेता हरभजन सिंह, इरफान पठान और मिस्बाह-उल-हक से पूरे टूर्नामेंट और नासाउ कंट्री इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पर अपनी राय बताई.
इस दौरान मिस्बाह से पूछा गया कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन हो सकता है, तो मिस्बाह ने बिना किसी संकोच के कहा- सबसे बड़ी रुकावट तो विराट कोहली होंगे. मिस्बाह 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से हारने वाली टीम के कप्तान थे.
Irfan & Harbhajan preview INDvPAK | Final countdown to ICC Men's T20 World Cup | #T20WorldCupOnStar https://t.co/CLMG1eXPer
मिस्बाह ने इस शो में आगे कहा, 'पाकिस्तान-भारत मैचों में, यह बात बहुत हद तक तक निर्भर करता है कि कौन पहले किले को फतह करेगा, वहीं किसके पास यह कॉन्फिडेंस है कि उसने अपने देश के लिए पहले भी मैच जिताए हैं, क्योंकि वे खिलाड़ी जानते हैं कि प्रेशर किस हद तक पहुंच सकता है. इसे कैसे संभालना है, इसमें सबसे बड़ी रुकावट विराट कोहली होंगे, वह (कोहली) एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने मुश्किल परिस्थितियों में कई बार विपक्षी टीम के हाथ से मैच छीन लिया है, चाहे आप पिछले वर्ल्ड कप की ही बात करें.'
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.