India vs New Zealand 3rd Test: वानखेड़े में आसान नहीं रनचेज... टीम इंडिया को लगाना होगा पूरा जोर, आंकड़े कर देंगे हैरान
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर रनचेज करना काफी कठिन माना जाता है. यहां टेस्ट क्रिकेट में केवल एक बार 100 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया. अब भारतीय बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (2 नवंबर) स्टम्प के समय तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. एजाज पटेल सात रन पर नाबाद है. न्यूजीलैंड की लीड 143 रनों की है और उसका केवल एक विकेट गिरना शेष है.
वानखेड़े में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा...
अब तीसरे दिन भारतीय टीम एक विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेगी. जिसके बाद वह टारगेट का पीछा करने उतरेगी. बता दें कि मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी. यानी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 28 रनों की लीड मिली.
Ashwin, Jadeja combine to derail New Zealand’s second innings.#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/2dCtogWDeE pic.twitter.com/72liWVggjY
हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चौथी पारी में रनचेज आसान नहीं होगा. वानखेड़े स्टेडियम में रनचेज करना काफी कठिन माना जाता है. इससे जुड़े आंकड़े हैरान करने वाले हैं. इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में केवल एक बार 100 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया. यह कारनामा साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने किया था.
तब साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ 163 रनों के टारगेट को छह विकेट खोकर हासिल लिया था. यानी अब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 24 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराना होगा. भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में इससे पहले सिर्फ एक बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. साल 1984 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट पर 51 रन बनाकर टेस्ट मैच जीत लिया. तब इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए महज 48 रनों का टारगेट दिया था.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.