India vs Bangladesh 3rd T20 Records, Stats: हैदराबाद टी20 में लगी रिकॉर्डों की झड़ी, टीम इंडिया ने भी बनाया 'महाकीर्तिमान', देखें पूरी लिस्ट
AajTak
India vs Bangladesh 3rd T20 Records: भारत और बांग्लादेश के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने अपने नाम किए. वहीं संजू शतक के तूफानी शतक से भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा भी साफ किया.
India vs Bangladesh 3rd T20 Records Stats: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. दशहरा (12 अक्टूबर) पर हुए हैदराबाद टी20 में 12 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर इस फॉर्मेट में बनाया. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, वहीं कुछ कीर्तिमानों से टीम चूक भी गई.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारतीय टीम ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया. जो टी20 इतिहास में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में भी यह किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था. इस मैच में भारत की ओर से कुल 22 छक्के लगे.
हैदराबाद में भारत की ओर से संजू सैमसन (111रन 47 बॉल), सूर्यकुमार यादव (75 रन, 45 बॉल) हार्दिक पंड्या (47रन, 18 गेंद) और रियान पराग (34 रन, 13 गेंद) ने तूफानी पारियां खेलीं. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने टी20 में अपना रिकॉर्ड स्कोर स्कोर बनाया.
वहीं जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम टारगेट से काफी पीछे रहे गई. बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर्स में महज 164/7 का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय (62 नाबाद) हाइएस्ट स्कोरर रहे. भारत की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं उन्होंने टी20 में 50 विकेट भी पूरे किए.
A perfect finish to the T20I series 🙌#TeamIndia register a mammoth 133-run victory in the 3rd T20I and complete a 3⃣-0⃣ series win 👏👏 Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BdLjE4MHoZ
एक समय भारतीय टीम नेपाल द्वारा बनाए टी20 के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने के करीब थी. लेकिन आखिरी के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए लगातार विकेट गिर गए. इस कारण भारतीय टीम इस लक्ष्य से चूक गई.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.