India vs Australia, World Cup 2023: ईशान किशन IN... गिल OUT, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
AajTak
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की नजरें रहने वाली है. इस अहम मुकाबले से शुभमन गिल बाहर रह सकते हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया टीम का दारोमदार रहेगा.
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन शुभमन गिल का अनफिट होना है. गिल को डेंगू हो गया था और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसा नहीं लगता कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए ठीक हो पाएंगे. गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. ईशान किशन ने इस मैच से एक दिन पहले नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की.
Which captain comes out on top today? 🤔#CWC23 pic.twitter.com/Pqc7qywhGV
अश्विन का चेपॉक में चलेगा जादू?
ईशान खेलते हैं तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर विकेटकीपर केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. चेन्नई का विकेट स्पिनर्स के मुफीद माना जाता हैं, ऐसे में प्लेइंग-11 में आर. अश्विन के रहने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे. विशेषज्ञ तेज गेंजदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिलेगी.
भारत की बल्लेबाजी जहां विश्व स्तरीय है तो आस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण भी कुछ कम नहीं. हालांकि चेन्नई की भीषण गर्मी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. चेपॉक की विकेट पर बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल हैं. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी हैं, जो मिनटों में गेम का पासा पलट सकते हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.