India vs Australia Test: WTC चैम्पियन बनने का सपना फिर टूटा... ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर हुई टीम इंडिया
AajTak
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार मिली है. लंदन के द ओवल मैदान में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया है. मैच में भारतीय टीम फ्लॉप रही, कोई भी बल्लेबाज शतक तक नहीं बना सका...
India vs Australia Test: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 सीजन दो साल तक चला. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी के चलते दोनों टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिला.
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था. मगर WTC के दूसरे सीजन में जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, तो एक फैन्स को एक बार फिर खिताब जीतने की उम्मीदें जगीं.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर
मगर पिछली बार की तरह इस बार भी फैन्स का यह सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला गया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब जून में यहां कोई टेस्ट मैच हुआ. मैच में टॉस भारत के फेवर में रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
Australia conquer #WTC23! 🇦🇺🏆 A superb bowling display on Day 5 gives them a resounding win in the Final 👏 Scorecard 📝: https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/mZxnBnwTmA
रोहित ने टॉस के वक्त कहा था कि पिच पर काफी घास है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगा. मगर जब मैच शुरू हुआ, तो मामला कुछ अलग ही नजर आया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 3 विकेट 76 रनों पर गंवा दिए थे. मगर उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने क्रीज पर पैर जमाए और चौथे विकेट के लिए 285 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 469 रन तक पहुंचा दिया. इस पारी में हेड ने 163 और स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.