India vs Australia Series: कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्टिंग... वर्ल्ड कप से पहले सामने हैं ये 5 चैलेंज
AajTak
एशिया कप 2023 में चैम्पियन बनने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी 5 बड़ी चुनौतियों का हल तलाशना चाहेगी...
India vs Australia Series: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (22 सितंबर) से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके ठीक बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. ऐसे में कंगारुओं के खिलाफ यह सीरीज एक तरह से टेस्टिंग है, जिसमें भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले 5 बड़ी चुनौतियों को लेकर हल ढूंढने की कोशिश करेगी.
सीरीज के पहले दो मुकाबलों से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है. केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि तीसरे वनडे में भारतीय टीम अपने सभी स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरेगी.
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कंगारुओं के खिलाफ इस सीरीज में टेस्टिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वर्ल्ड कप से पहले उनके पास सभी आखिरी मौका है, जिसमें वो अपने सभी मुश्किल सवालों के जवाब तलाश सकते हैं. इनका टेस्टिंग के जरिए एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप से पहले किन 5 मुश्किल चुनौतियों के जवाब तलाशना चाहेगी भारतीय टीम...
क्या होगा, जब ड्यू फैक्टर हो?
वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मसला ड्यू (ओस) फैक्टर ही होने वाला है. वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा, जिसके ज्यादातर मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे. ऐसे में शाम के बाद ओस एक बड़ा अहम रोल निभाने वाली है. हालांकि ICC ने बीसीसीआई को ओस से निपटने के लिए पिच पर कुछ घास छोड़ने के लिए कहा है, जिससे ओस से निपटा जा सके और स्पिनरों के भरोसे ना बैठना पड़े.
बता दें कि जब ओस अपना रंग दिखाती है, तब टारगेट डिफेंड करना मुश्किल हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीनों वनडे दोपहर 1.30 बजे से खेले जाने हैं. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज के दौरान ओस का तोड़ निकालना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट देखना चाहेगा कि यदि वर्ल्ड कप के किसी मैच में टीम ओस के फैक्टर में फंसती है, तो उससे कैसे निकल सकेंगे.