![India Today Conclave 2024: जब लंदन एयरपोर्ट पर सुधा मूर्ति भूल गई थीं एड्रेस... फिर कहा- जाना है 10 डाउनिंग स्ट्रीट, हैरान हो गए अधिकारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65f40e529080b-20240315-15010592-16x9.jpg)
India Today Conclave 2024: जब लंदन एयरपोर्ट पर सुधा मूर्ति भूल गई थीं एड्रेस... फिर कहा- जाना है 10 डाउनिंग स्ट्रीट, हैरान हो गए अधिकारी
AajTak
India Today Conclave 2024 : सुधा मूर्ति अपने बेटे और बेटी से मिलने के लिए लंदन गई थीं और एयरपोर्ट पर जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनसे एड्रेस पूछा, तो वे अपने बेटे का पता भूल गई थी और बेटी-दामाद का पता फॉर्म पर लिख दिया था.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 (India Today Conclave 2024) में शिरकत करने के लिए आईटी दिग्गज इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) अपनी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के साथ पहुंचे. कार्यक्रम में बातचीत के दौरान हाल ही राज्यसभा के लिए नामित की गईं सुधा मूर्ति ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जो उनके बेटी-दामाद के लंदन स्थित घर से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि जब वे लंदन एयरपोर्ट पर पहुंची थी, तो अपने बेटे के घर का एड्रेस भूल गई थीं और इमिग्रेशन पर अधिकारियों को बेटी-दामाद का पता 10 Downing Street बताया दिया था, इसे सुनकर एयरपोर्ट अधिकारी हैरान रह गए थे. आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में उन्होंने क्या-क्या खुलासा किया...
एड्रेस जानकर अधिकारी रह गए हैरान कॉन्क्लेव में Sudha Murthy ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. इस दौरान जब उनसे लंदन जाने के दौरान पता भूलने का किस्सा पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि London में पते ही कुछ ऐसे थे कि आसानी से याद ही नहीं आ रहे थे. उन्होंने कहा कि ये एड्रेस N5, H7, O8 जैसे थे. सुधा मूर्ति के मुताबिक, 'मैं लंदन एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वहां पर अधिकारियों ने पता पूछा और मुझे बेटे का पता याद ही नहीं आ रहा था, फिर मैंने अधिकारियों को 10 Downing Street जाने की बात कही.' सलवार-सूट पहने सुधा मूर्ति के द्वारा ये एड्रेस सुन एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी हैरान रह गए थे.
बेटे का पता भूल गई थीं सुधा मूर्ति गौरतलब है कि Sudha Murthy लंदन में अपनी बेटी अक्षता मूर्ति और बेटे रोहन मूर्ति से मिलने के लिए गई थीं और उनकी बेटी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) की पत्नी हैं. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर ने उनसे पूछा कि लंदन में वे कहां रहने वाली हैं? तो उन्होंने कुछ देर सोचकर '10 डाउनिंग स्ट्रीट' बता दिया और फॉर्म में भी यही पता लिख दिया. उन्होंने ये भी बताया मेरा बेटा भी लंदन में ही रहता है, लेकिन मुझे उसका पूरा पता याद नहीं. इसलिए, मैंने अपनी बेटी का पता लिख दिया.
सुधा मूर्ति का फॉर्म देखकर हर कोई वहां हैरान रह गया था. एक अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया था कि क्या आप मजाक कर रही हैं. लेकिन, जब अधिकारियों को पता चला कि सच में सुधा मूर्ति ब्रिटेन के पीएम की सास हैं, तो फिर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
बिजनेस वूमेन... लेखक और अब राजनीति इंफोसिस को-फाउंडर नायारण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को बिजनेस वूमेन और लेखिका बनने के बाद अब राजनीति के सेक्टर में भी कदम रख रही हैं. कॉन्क्लेव के दौरान उनसे जब नई जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्यसभा जाना 73 साल की उम्र में उनके जीवन का नया चैप्टर है. सुधा मूर्ति ने कहा कि ये नया जरूर है, लेकिन मेरा मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और ना ही उम्र कोई रुकावट होती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.