
India Today Conclave 2024: क्या केंद्र सरकार भी बांट रही है रेबड़ी? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
AajTak
2024 India Today Conclave: दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैं.
राजधानी नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, इंफोसिस को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. कॉन्क्लेव के पहले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ चर्चा से इसकी शुरुआत की गई. वित्त मंत्री ने भारत को 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों और प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि मैं सोचती हूं, भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने तय किए गए लक्ष्य को पाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने रोडमैप बताते हुए कहा कि सरकार सेंटर, स्टेट से लेकर पंचायत तक कोऑर्डिनेशन बनाकर चल रही है. सभी राज्य केंद्र की पहलों के चलते हमारे प्रयासों के साथ हैं. वे समझ रहे हैं कि कैसे और क्या करना है. टॉप से बॉटम लेवल या केंद्र से लेकर पंचायत लेवल तक सभी सेक्टर में रिफॉर्मस से हम तय मुकाम को हासिल करने में सफल होंगे.
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि PM Modi ने 10 साल में पारदर्शिता के साथ शानदार काम किया और देश की जनता ये जानती है. अपने कार्यकाल में सरकार ने दो तिहाई से ज्यादा तय काम पूरे किए हैं. इसके साथ ही फ्रीबीज या रेवड़ी कल्चर पर विपक्ष के आरोपों पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष रेवड़ी पर बात करता है और केंद्र सरकार पर आरोप लगाता है. लेकिन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जनता को सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि विपक्ष सिर्फ आश्वासन का लॉलीपॉप बांटता रहा है, सुविधाएं नहीं दे पाता.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.