
India Today Conclave: शेयर बाजार में अभी कोई संकट नहीं... एक्सपर्ट्स ने बताया- बस इस फॉर्मूले से ही बनेगा पैसा!
AajTak
महाराष्ट्र की राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दूसरे दिन कई हस्तियां शामिल हुईं. भारतीय शेयर बाजार पर चर्चा के लिए HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी के MD & CEO नवनीत मुनोत, Enam Securities के डायरेक्टर मनीष चोखानी और Edelweiss Mutual Fund म्यूचुअल फंड के MD और CEO राधिका गुप्ता मौजूद रहे.
महाराष्ट्र की राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दूसरे दिन कई हस्तियां शामिल हुईं. भारतीय शेयर बाजार पर चर्चा के लिए HDFC असेट मैनेजमेंट कंपनी के MD & CEO नवनीत मुनोत, Enam Securities के डायरेक्टर मनीष चोखानी और Edelweiss Mutual Fund म्यूचुअल फंड के MD और CEO राधिका गुप्ता मौजूद रहे.
मनीष चोखानी ने इकोनॉमी और शेयर बाजार की हिस्ट्री को लेकर कहा कि 80-90 से लेकर 2010 और 2022 तक भारत हमेशा से फोकस में रहा है. इकोनॉमी भी हर बार बढ़ी है. डेमोग्रॉफिक के अलावा विदेशी निवेशकों के लिए शेयर बाजार भी सेंटर का केंद्र बनता जा रहा है. भारत के नए निवेशकों को मार्केट से जोड़ने में म्यूचुअल फंड का बड़ा रोल है. इसने मार्केट के बेस को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि मार्केट एक फिक्स इनकम की तरीके से बढ़ता जा रहा है. शेयर बाजार मार्केट कैप का 75 फीसदी हिस्सेदारी लार्ज कैप में है. बाकी स्माल कैप और मिड कैप में है. ऐसे में ज्यादा रिस्क नहीं दिखाई देता है.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पूरी तरह से सही है- राधिका गुप्ता राधिका गुप्ता ने कहा कि हर दिन मार्केट बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड से जुड़ी हर कंपनी हर महीने अपना SIP आंकड़ा जारी कर रही हैं. जब मैंने मार्केट ज्वाइंन किया था 2017 में यह आंकड़ा 4000 करोड़ हर महीने था, जो अब बढ़कर 23000 करोड़ मंथली हो चुका है और हर महीने यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर हर कोई हैरान है. हालांकि जब आप अमेरिका की इकोनॉमी को देखें तो 4 ट्रिलियन से 10 ट्रिलियन तक पहुंचने में म्यूचुअ फंड इंडस्ट्री का बड़ा रोल रहा है. Mutual Fund Industry 20 गुना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का बढ़ना या एसआईपी फ्लो तेजी से बढ़ना कोई सप्राइजिंग नहीं है.
शेयर बाजार में अभी रहेगी ग्रोथ उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पूरी तरह से स्ट्रक्चर है, प्रोब्लम सिर्फ सेगमेंट में हो सकता है. उन्होंने कहा कि 10 से 15 सालों में इंडिया की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी. उन्होंने कहा कि 5 से 10 साल में इंडिया में एतिहासिक ग्रोथ आएगी, जिसे लेकर दुनियाभर की नजर है. राधिका ने कहा कि आगे चलकर कई बिजनेसमैन उभरेंगे और मार्केट के और अच्छे दिन आएंगे.
STP से ही पैसा बनेगा एक्सपर्ट्स ने बताया कि अगर शेयर बाजार में निवेश करना है तो उसके मार्केट कैप और इंडस्ट्रीज पर ज्यादा फोकस करें और फिर उस हिसाब से निवेश करें. खासकर मिडकैप स्टॉक्स पर ज्यादा फोकस रखने की जरूरत है, क्योंकि इनका मार्केट कैप तेजी से बढ़ सकता है. नवनीत मुनोत ने बताया कि अगर आप नए इन्वेस्टर्स हैं तो म्यूचुअल फंड से शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने मार्केट में पैसा बनाने का फॉर्मूला- STP दिया. उन्होंने बताया कि इस फॉर्मूले से ही बाजार में पैसा बनेगा.
S- Sound Investment T- Time P- Patience

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.