India Team T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या IN क्यों, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह OUT क्यों? T-20 वर्ल्ड कप टीम के सेलेक्शन पर उठ रहे ये सवाल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन तो हो गया है, पर अब सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सबसे ज्यादा सवाल इस बात पर उठ रहे है कि हार्दिक पंड्या किस आधार पर टीम में आए, जबकि टी20 इंटरनेशनल में अच्छी रैकिंग वाले रवि बिश्नोई क्यों बाहर हैं. वहीं रिंकू सिंह रिजर्व में क्यों शामिल हैं.
India T20 World Cup 2024 Squad Announcement Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI (बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया) ने 30 अप्रैल को किया, लेकिन टीम के सेलेक्शन प्रोसेस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई स्पेशलिस्ट कह रहे हैं कि हार्दिक पंड्या जिस तरह अब तक इस आईपीएल में खेले हैं, उस आधार पर वो कहीं से भी टीम में जगह डिजर्व नहीं करते हैं. वहीं रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह क्यों बाहर किए गए, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद ही ऐसा कहा गया था कि आईपीएल का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन का पैमाना बनेगा. लेकिन हार्दिक पूरे आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जूझते हुए नजर आए हैं. ऐसे में वह सेलेक्शन क्राइटेरिया में वह कैसे आ गए इस पर सवाल उठ रहे हैं.
जबकि आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप 10 में शुमार रवि बिश्नोई भी बाहर है. रिंकू सिंह भी बाहर साथ एक ही चीज नेगेटिव गई कि इस आईपीएल में उनको बल्लेबाजी के उतने मौके नहीं मिली, जिस वजह से उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा.
पहले बात करते हैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बने हार्दिक पंड्या की. हार्दिक ने वर्ल्ड कप 2023 में हुई इंजरी के बाद आईपीएल 2024 में वापसी की, उनको रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी दी गई, लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की मिट्टी पलीद हो चुकी है. मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है, जबकि दसवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. मुंबई ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में से महज 3 जीते हैं, अब उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है. यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की क्या होगी बेस्ट प्लेइंग-11... ओपनर, बॉलर और ऑलराउंडर का ऐसा होगा कॉम्बिनेशन
यानी ये बात साफ है कि हार्दिक ऐसी टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाए, जिसमें चैम्पियंस खिलाड़ियों की भरमार है. अगर हार्दिक बतौर ऑलराउंडर ही टीम में शामिल हुए हैं तो यह देखना होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में कितने ओवर फेंक पाते हैं, क्योंकि वह आईपीएल में तो फुस्स रहे हैं. हार्दिक ने आईपीएल के 10 मुकाबलों में 150.38 के एवरेज और 21.89 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कोई भी ऐसी पारी नहीं खेली है, जिसे याद रखा जाए.
अब बात कर लेते हैं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की, यहां तो उनकी हालत और खराब दिख रही है. आईपीएल के 10 मैचों में उन्होंने 42.17 के एवरेज और 11 के महंगे इकोनॉमी रेट से महज 6 विकेट लिए हैं. यहां ध्यान रहे कि हार्दिक का यह इकोनॉमी रेट उनका आईपीएल इतिहास का सबसे घटिया है. वैसे तो हार्दिक का आईपीएल का ओवरऑल इकोनॉमी रेट 9.03 है, हार्दिक का इससे पहले सबसे खराब इकोनॉमी रेट 2015 में रहा था, तब उन्होंने 10.35 के इकोनॉमी रेट से रन लुटवाए थे.