IND vs PAK Asia Cup: आईसीसी के उस नियम के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, जिससे पाकिस्तान को हुआ था नुकसान
AajTak
टीम इंडिया ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले के दौरान स्लो-ओवर का नियम भी सुर्खियों में रहा. इस नियम के मुताबिक कोई टीम ओवर डालने में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे ओवर्स में 30 यार्ड सर्किल के बाहर एक कम प्लेयर को अनुमति दी जाएगी.
पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस रोमांचक मुकाबले के दौरान आईसीसी का एक नियम भी सुर्खियों में रहा. दरअसल दोनों ही टीमों को 17 ओवर के बाद एक खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में वापस लाना पड़ा क्योंकि वे समय पर इनिंग्स नहीं खत्म कर पाए.
कोई भी कप्तान नहीं चाहेगा कि डेथ ओवरों में उसके ज्यादा फील्डर 30 यार्ड सर्किल में खड़े हों क्योंकि बल्लेबाज अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स लगाते हैं. टीम इंडिया को अंतिम तीन ओवरों में 32 रनों की जरूरत थी लेकिन हार्दिक पंड्या ने दो गेंद बाकी रहते भारत को मैच जिता दिया. अगर पाकिस्तान को 30 यार्ड सर्किल के बाहर 5 खिलाड़ियों को उतारने की अनुमति दी जाती, तो चीजें अलग हो सकती थीं.
जनवरी में आया था ये नियम
टी20 क्रिकेट में स्लो-ओवर रेट को लेकर आईसीसी ने इस साल जनवरी में नया नियम बनाया था. इस नियम के मुताबिक कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे ओवरों में 30 गज के दायरे से बाहर एक कम प्लेयर को अनुमति दी जाएगी.ऐसे में अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में खड़ा रहेगा. वैसे पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक रह सकते हैं, लेकिन ओवर रेट के लिए पेनल्टी मिलने पर चार फील्डर ही बाहर रह पाते हैं.
आकाश चोपड़ा इस नियम को लेकर काफी खुश है. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'यदि आप निर्धारित समय में अपने ओवर खत्म नहीं करते हैं तो सर्किल के अंदर एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक होना टी 20 क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है. एक अतिरिक्त फील्डर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की योजना को पटरी से उतार देता है. टीमों को आगे बढ़ने के लिए मजबूर करने का सबसे अच्छा तरीका.'
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए. उनके वहां होने से भारत कई कॉम्बिनेशन को आजमा सकता है और भारत को यह आगे बढ़ने में मदद कर सकता है. चोपड़ा कहते हैं, 'एक फिट हार्दिक पंड्या 24 कैरेट गोल्ड हैं. इस प्रारूप में भारत के किस्मत की कुंजी.'
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.