IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी, टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा
AajTak
भारतीय टीम को वानखेड़े टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारकर भारतीय टीम ने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स बनाए.
India vs New Zealand 3rd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही क्रीज पर टिक पाए, जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने मुकाबले में कुल 11 विकेट चटकाए. एजाज पटेल 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि विल यंग 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए. 0-3 से सीरीज हारकर भारतीय टीम ने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स बनाए...
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs. Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
♦ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.
♦ वहीं अपने घर पर भारतीय टीम 24 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले हारी. यानी 24 साल बाद घर पर भारत का सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले भारतीय टीम को साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था.
♦ न्यूजीलैंड ऐसी चौथी टीम बन गई है, जिसने तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ किया. इससे पहले इंग्लैंड (4), ऑस्ट्रेलिया (3) और वेस्टइंडीज (एक बार) की टीमें ये उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.