IND vs NED: नीदरलैंड का यह खतरनाक प्लेयर कभी भी पलट सकता है गेम, बचकर रहे टीम इंडिया
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के भारत के हौसले बुलंद हैं लेकिन फिर भी वह नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. नीदरलैंड की टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं उन्हीं में से एक प्लेयर मैक्स ओ डॉड हैं जिनका टी0 रिकॉर्ड काफी लाजवाब है.
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में के सुपर-12 में आज (27 अक्टूबर) को सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड का सामना करनेजा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के भारत के हौसले बुलंद हैं और वह इस मैच में उसका पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है. लेकिन फिर भी नीदरलैंड को हल्के में लेना भारी भूल हो सकती है.
नीदरलैंड की टीम ने क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-12 स्टेज में जगह बनाई थी. स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड की टीम में भी कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो वर्ल्ड की नंबर-1 टी20 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. मैक्स ओ डॉड भी उन्हीं में से एक हैं जो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
28 साल के मैक्स ओ डॉड टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत के खिलाफ इस मैच में मैक्स ओ डॉड से डच टीम को बड़ी इनिंग की उम्मीद होगी. डॉड ने टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी हालांकि वह अपनी टीम को वह मुकाबला नहीं जिता पाए थे.
डॉड टी20 इंटरनेशनल में जड़ चुके शतक
मैक्स ओ डॉड ने अबतक नीदरलैंड्स के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 30.28 की औसत से 1484 रन बनाए हैं. इस दौरान डॉड के बैट से एक शतक और 10 अर्धशतक निकले. मैक्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा है. खास बात यह है कि मैक्स ओ डॉड नीदरलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है. यही नहीं डॉड टी20 इंटरनेशनल में डच टीम के सबसे सफलतम बैटर भी हैं.
वनडे क्रिकेट खेलने का भी अनुभव
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.