Ind vs Eng Test Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल चोट के कारण सीरीज से हो सकते हैं बाहर
AajTak
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है, ऐसे में अभी एक महीने वक्त है. शुभमन गिल के चोट के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि वो पिंडली, हैमस्ट्रिंग की चोट से शायद परेशान हैं.
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बाहर होने की संभावना है. हालांकि इसका खुलासा होना अभी बाकी है.More Related News
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.