IND vs BAN, T20 World Cup Warm-up LIVE Score: भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, हार की कगार पर बांग्लादेश
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2204 के अभ्यास मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से है. नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2204 के अभ्यास मैच में आज भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से है. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश की पारी का स्कोरकार्ड
पंड्या-पंत ने खेली धांसू पारी
काबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए. भारत के लिए ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था. वहीं संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की.
भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (182/5, 20 ओवर)