IND vs BAN 2nd Test: 'मजाक चल रहा है...', कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने पर भड़के फैन्स
AajTak
कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया. कुलदीप ने पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था ऐसे में उन्हें बाहर रखना हैरानी भरा कदम है. कुलदीप को बाहर करने के फैसले से फैन्स खुश नहीं है और उन्होंने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया था. पहले बल्लेबाजी ने कुलदीप ने 40 रनों की पारी खेली थी. फिर गेंद से अपना जलवा बिखेरते हुए कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे.
इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. ऐसे में कुलदीप का नहीं खेलना काफी हैरानी भरा है. 28 साल के कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है. भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान कुलदीप के टीम से ड्रॉप होने की पुष्टि की.
कुलदीप यादव को बाहर करने के फैसले से काफी फैन्स खुश नहीं है और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना रोष प्रकट किया. फैन्स का मानना है कि विनिंग परफॉर्मेंस के बाद कुलदीप को ड्रॉप करना अचंभित करने वाला है. फैन्स ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की क्लास भी लगाई.
Mazak chal raha hai kya? Kuldeep Yadav ko drop kar diye!! https://t.co/0M1nkYW74w
This indian team is worst of all time. How come they sit out kuldeep yadav and still play their worst batsman as a captain. The downfall of this team should not hurt anyone
@BCCI after taking 8 wickets in 1st game how can you drop kuldeep? Why not Ashwin or Axar were dropped? Sheer politics. BCCI can do any thing.