IND vs AUS Women Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर भारतीय टीम... रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारे
AajTak
India vs Australia Women Match Highlights: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (13 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी. इस तरह करो या मरो के मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
India vs Australia Women Match Highlights: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (13 अक्टूबर) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी. इस तरह करो या मरो के मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम अब बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है.
मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए. जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.
भारतीय टीम का सेमीफाइनल समीकरण
- भारतीय टीम सेमीफाइनल में जाएगी या नहीं? इसका फैसला अब इस हार के बाद नेट रनरेट पर आकर अटक गया है. दरअसल, ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया टीम अपने सभी 4 मैच जीतकर क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ भारतीय टीम है, जिसका नेट रनरेट प्लस में 0.322 है.
- 4 ही अंक के साथ तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. उसका नेट रनरेट 0.282 पर है. इस ग्रुप का आखिरी मैच अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होना है. पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. यदि इस मैच में न्यूजीलैंड टीम जीतती है, तो वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान बाहर हो जाएंगे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.