IND vs AUS 4th Test Updates Day 4 Score LIVE: बूम बूम बुमराह ने दिलाई भारतीय टीम को पहली सफलता, कोंस्टास चारों खाने चित
AajTak
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test, day 4 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है, आज (29 दिसंबर) मैच का चौथा दिन है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए.
ND vs AUS 4th Test Live Update Day 4 LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का चौथा दिन (29 दिसंबर) है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर करीब 20 रन है. मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया.
बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. इस मैच में सारे नतीजे (ड्रॉ, भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत) सभंव है. देखना होगा कि भारत के जवाब के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कितनी देर तक करेगी और भारत को क्या टारगेट देगी. मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट, लाइव स्कोर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं. ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
टीम इडिया की पारी की हाइलाइट्स भारत की ओर से पहली पारी में ओपनिंंग करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा दिन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कमिंंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कमिंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया. फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया. जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंंगटन सुंदर ने आपस में 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन सुंदर (50) जड़ते ही आउट हो गए. फिर बुमराह डक पर आउट हो गए. बुमराह के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपना शतक जड़ा. तीसरे दिन स्टम्प तक भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बनाए थे.
IND vs AUS Melbourne Test: मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए.
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के विवादास्पद शॉट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने अपने ईगो के कारण गलत शॉट खेला, जिससे टीम को नुकसान हुआ. गावस्कर ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे अपना ईगो ड्रेसिंग रूम में छोड़कर खेलें. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के हित में खेलना चाहिए, न कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए. गावस्कर ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टीम के लिए नुकसानदायक खेल पर वे नाराज होंगे.