Jasprit Bumrah, IND vs AUS: जस्सी भाई जैसा कोई नहीं... बुमराह बने टीम इंडिया के मोस्ट डिपेंडेबल, MCG में बनाए बूम-बूम रिकॉर्ड्स
AajTak
बूम बूम बुमराह का शानदार प्रदर्शन जारी है. बुमराह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे. बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जस्सी भाई.. यानी जसप्रीत बुमराह छाए हैं. जहां इस दौरे पर भारत के दिग्गज बल्लेबाजों का फ्लॉप शॉ जारी है, वहीं बुमराह टीम इंडिया के लिए धूम मचा रहे हैं. अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भी बूम बूम बुमराह का जलवा देखने को मिला. बुमराह ने MCG टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 'पंजा' खोलते हुए 5 विकेट झटके. बुमराह ने पहली इनिंग्स में भी 4 विकेट चटकाए थे. बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए.
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी बार टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 31 वर्षीय बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अनिल कुंबले ने भी चार बार ऐसी उपलब्धि हासिल की थी. कपिल देव इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में पांच बार 5 विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट (भारतीय) 5- कपिल देव 4- जसप्रीत बुमराह 4- अनिल कुंबले 3- बिशन सिंह बेदी 3- भगवत चंद्रशेखर
जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक 3 टेस्ट मैचों में 14.66 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर वो दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. यही नहीं बुमराह इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मेहमान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. सिडनी बार्न्स इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 35 विकेट लिए थे. हालांकि उन्होंने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट साल 1912 में खेला था.
MCG में बुमराह की गेंदबाजी (टेस्ट) 6/33 3/53 4/56 2/54 4/99 5/57 कुल: 24 विकेट, औसत 14.66, स्ट्राइक-रेट 32.7, इकोनॉमी रेट 2.68
MCG में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मेहमान तेज गेंदबाज (टेस्ट) 35- सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) 27-बॉबी पील (इंग्लैंड) 24- जसप्रीत बुमराह (भारत) 22- बिली बेट्स (इंग्लैंड) 22- एलेक्स बेडसर (इंग्लैंड)
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.