Sunil Gavaskar On Virat Kohli: कोहली के मामले में बढ़ा बवाल... तो मेलबर्न में गरजा ये भारतीय दिग्गज, कंगारुओं को जमकर सुनाया
AajTak
आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया. आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज दिखा. अब विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का सपोर्ट मिला है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला है, जिसके केंद्र में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. मुकाबले के पहले दिन (26 दिसंबर) विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारा था.
कोहली के सपोर्ट में गावस्कर, कंगारुओं की लगाई क्लास
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक्शन लेते हुए विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया. आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाराज दिखा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो कोहली के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बॉक्सिंगृ-डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के साथ शारीरिक टकराव की घटना को हल्के में लिया गया.
अब विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का सपोर्ट मिला है. गावस्कर ने कोहली के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना की. भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दावा किया कि विराट कोहली के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया. गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को उसकी टीम का 12वां खिलाड़ी करार दिया.
गावस्कर ने उन दावों को खारिज करते हुए टिप्पणी की, "आप किसी की जेब काटने के लिए किसी व्यक्ति को फांसी नहीं दे सकते. यह रकम के मामले में मामूली सजा है. ये सभी खिलाड़ी काफी अधिक वेतन पाने वाले पेशेवर हैं. ऐसे में कोई भी रकम शायद कम लगे. आप यह कह सकते हैं कि हम जो देखते हैं और अनुभव करते हैं उसके कारण सजा हो सकती है, लेकिन यह आईसीसी द्वारा अधिकतम तय सजा है. ऐसा नहीं है कि उन पर कोई एहसान किया गया है. उनकी सजा में अगर 10 प्रतिशत कम रकम होती तो आप कह सकते थे कि कोई उपकार हुआ है."
सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम के लिए 12वें या 13वें खिलाड़ी की तरह काम करता है. जिसे भी वह अपनी टीम के लिए खतरा मानता है, उसे निशाना बनाता है. वे कह रहे हैं कि कोहली को एक छोटे से अपराध के लिए फांसी दी जानी चाहिए और वह इसलिए बच गया क्योंकि उसका रूतबा बहुत बड़ा है."
India vs Australia 4th Test Playing 11: भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद प्लेइंग-11 स्पष्ट की. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है.
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच कल (26 दिसंबर) से शुरु होगा. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Jasprit Bumrah ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.
Champions Trophy 2025 Full Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.