Australian Media on Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के टारगेट पर आए विराट कोहली, लिखे अपमानजनक शब्द, ICC के फैसले से है नाराजगी
AajTak
सैम कोंस्टास मामले में आईसीसी ने एक्शन लेते हुए कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया. हालांकि आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली पर निशाना साधा गया है.
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (27 दिसंबर) स्टम्प के समय तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 164 रन बना लिए. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नॉटआउट हैं.
कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये बातें
इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला, जिसके केंद्र में विराट कोहली और 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास रहे. यह पूरा वाकया खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लेते हुए कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया.
हालांकि आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली पर निशाना साधा गया है. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने कोहली के लिए 'जोकर' (Clown) शब्द का इस्तेमाल किया. इस अखबार ने हेडिंग लगाई- Clown Kohli. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने कोहली को 'Sook' (रोनेवाला या कायर) भी बताया.
द डेली टेलीग्राफ अखबार ने भी विराट कोहली पर एक तरह से तंज कसा. इस अखबार ने सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए शीर्षक लगाया- 'King Kon'.
The back page of tomorrow’s The West Australian. 🤡🤡🤡@westaustralian @TheWestSport pic.twitter.com/3BaiB3SOQi
India vs Australia 4th Test Playing 11: भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद प्लेइंग-11 स्पष्ट की. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है.
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच कल (26 दिसंबर) से शुरु होगा. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Jasprit Bumrah ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.
Champions Trophy 2025 Full Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.