IND Vs AUS: मेलबर्न में भी टीम इंडिया का निकला दम, छाया फॉलोऑन का संकट, सुनील गावस्कर से बातचीत
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हुआ. मैच का दूसरा दिन (27 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. दूसरे दिन कंगारू टीम की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं स्टम्प के समय भारतीय टीम ने 164/5 का स्कोर खड़ा कर लिया था.
India vs Australia 4th Test Playing 11: भारतीय टीम के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद प्लेइंग-11 स्पष्ट की. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है.
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच कल (26 दिसंबर) से शुरु होगा. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Jasprit Bumrah ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.
Champions Trophy 2025 Full Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.