Rohit Sharma, IND vs AUS Test 4: पिछली 14 पारियों में बस 11 का एवरेज, कमिंस के सामने तो गायब ही हो जाता है रोहित का 'फायर'...आंकड़े कर देंगे हैरान
AajTak
Rohit Sharma Test Last 14 Innings: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर निराश किया. वह बेहद सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कप्तान रोहित अपने बल्ले का जौहर कब दिखाएंगे? हैरानी की बात यह रही कि कमिंस के खिलाफ वह उस पुल शॉट पर आउट हुए, जो रोहित का ट्रेडमार्क शॉट माना जाता है.
Rohit Sharma vs Pat Cummins: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) रोहित शर्मा जिस तरह पैट कमिंस की गेंद MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर आउट हुए, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. कमिंस की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' गेंद को रोहित स्टैंड में पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. यह सब हमने कई बार देखा है.
कुल मिलाकर अगर रोहित के आउट होने वाले वीडियो को देखें तो यह साफ है कि वह शॉट जल्दी अटेम्प्ट कर बैठे. नतीजतन आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कि आखिर रोहित को ऐसा क्या हुआ है? क्या वह वाकई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
रोहित चाहते थे तो ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर से सीख सकते थे, जिसने पहली पारी में पिच पर रुकने का जज्बा दिखाया. पहले गेंदें खेलीं, फिर रन बनाए. पर रोहित जल्दीबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में वो एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बन बैठे. एडिलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं वो मेलबर्न टेस्ट में ओपन करने आए. उनसे उम्मीद थी कि यशस्वी के साथ मिलकर ठोस शुरुआत देंगे. पर ये सारी उम्मीदें मैच के दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने तार-तार कर दीं. रोहित ने महज 3 रन बनाए और 5 गेंदों का सामना किया. रोहित ने BGT सीरीज की अब तक 4 पारियों में कुल 22 रन बनाए हैं. जो रोहित के कैलिबर के हिसाब से तो कतई नहीं है.
कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं रोहित रोहित की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. अब तक दोनों के बीच 13 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है. जहां रोहित ने कुल मिलाकर 199 गेंदें खेली हैं. इन 199 गेंदों पर रोहित के बल्ले से 127 रन आए हैं. लेकिन इस दौरान हिटमैन रोहित 7 बार कमिंस के जाल में फंसकर आउट हुए हैं.
Jasprit Bumrah ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (25 दिसंबर) को ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है. बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं. इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 900 पार हो गए हैं.
Champions Trophy 2025 Full Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
IND vs AUS Boxing Day Test 2024: रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा घुटना ठीक है.’ रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं. वहीं उन्होंने कोहली के फॉर्म पर भी राय रखी.