IND vs AUS 4th Test Updates Day 5 Score LIVE: भारतीय टीम की सधी शुरुआत, रोहित-यशस्वी क्रीज पर, मिला है ये बड़ा टारगेट
AajTak
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test, Day 5 LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है. इस मुकाबले का आज पांचवां एवं आखिरी दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है और उसके 9 विकेट गिरे हैं.
ND vs AUS 4th Test Live Update Day 5 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. आज (30 दिसंबर) इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने करीब 20 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. भारत को.यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 92 ओवर में ये टारगेट चेज करना होगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी. भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया. बता इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट, लाइव स्कोर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं. ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की हाइलाइट्स दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय विकेट की तलाश थी तो सिराज ने स्टीव स्मिथ (13) को निपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैजिक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेविस हेड (1) और फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. फिर बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड किया. स्मिथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. यहां से मार्नस लाबुशेन और कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई. सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लाबुशेन ने तीन चौके की मदद से 139 गेंदों पर 70 रन बनाए. कुछ देर बाद भारत को आठवीं सफलता मिल गई, जब मिचेल स्टार्क (5) विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों रनआउट हो गए.
इसके बाद पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, जो डटकर बैटिंग कर रहे थे. कमिंस को रवींद्र जडेजा ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. कमिंस ने चार चौके की मदद से 90 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके बाद नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दोनों ने चौथे दिन के खेल में आउट होने का नाम ही नहीं लिया. भारतीय टीम ने कुछ कैच भी छोड़े. दिन के आखिरी ओवर में तो बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपक लिया था, हालांकि नो-बॉल के चलते लायन आउट होने से बच गए.
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. जसप्रीत बुमराह ने नाथन लायन को बोल्ड कर भारत को 10वीं सफलता दिलाई. लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 20 ओवर्स में 61 रनों की साझेदारी हुई. लायन ने 55 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. जबकि बोलैंड 74 बॉल पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.