IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में रनचेज नहीं आसान... टीम इंडिया को चढ़ना होगा रनों का पहाड़, टूटेगा 96 साल पुराना रिकॉर्ड?
AajTak
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथी पारी में रनचेज आसान नहीं रहता है. भारतीय टीम केवल एक बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा करने में सफल रही. ऐसा साल 2020 में हुआ था. तब रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.
India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है. इस मुकाबले में चार दिन का खेल समाप्त हो चुका है. चौथे दिन (29 दिसंबर) स्टम्प तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन था. स्कॉट बोलैंड 10 और नाथन लायन 41 रन बनाकर नॉटआउट हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी है.
भारतीय टीम क्या रचेगी इतिहास?
अब पांचवें दिन रोमांचक खेल की उम्मीद है. देखा जाए तो इस मैच में तीनों नतीजे संभव है- भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत या ड्रॉ. ये तो अब सपष्ट है कि भारत को जीत के लिए कम से कम 334 रनों का टारगेट मिलेगा, जो आसाना नहीं रहने वाला. भारतीय टीम को जीत हासिल के लिए थोड़ी तेज गति से बैटिंग करनी होगी क्योंकि पांचवें दिन 98 ओवर्स का ही खेल संभव है. यदि भारतीय टीम को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत मिलेगी तभी वो जीत के बारे में सोचेगी. शुरुआत में दो-तीन विकेट गिरने पर भारतीय बल्लेबाज ड्रॉ के लिए जा सकते हैं.
वैसे भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथी पारी में रनचेज आसान नहीं रहने वाला है. इस मैदान पर केवल एक ही बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हो पाया है. साल 1928 में इंग्लैंड ने ऐसा किया था, जब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 322 रनों के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. देखा जाए तो इस मैदान पर टॉप-5 में तीन सफल रनचेज इंग्लैंड के ही नाम हैं.
भारतीय टीम केवल एक बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा करने में सफल रही है. ऐसा साल 2020 में हुआ था, जब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने 70 रनों के टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. साल 2011 में जब भारतीय टीम को 292 रनों का टारगेट मिला था, तो वो उस टारगेट को चेज नहीं कर सकी. उस वक्त भारतीय टीम 122 रनों से मैच हार गई थी.
MCG में सफलतम रनचेज (टेस्ट क्रिकेट) 322 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1928 297 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1895 295 साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 1953 286 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1929 282 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1908
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.