Koneru Humpy: साल के आखिर में अच्छी खबर... कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास, जीती वर्ल्ड रैपिड चेज चैम्पियनशिप
AajTak
साल के आखिर में भी जाते-जाते भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने अच्छी खबर दी है. भारत की नंबर एक महिला चेस प्लेयर हम्पी अब चीन की जू वेनजुन (Ju Wenjun) के बाद एक से ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला शतरंज खिलाड़ी हैं.
Koneru Humpy won Womens World Rapid Championship: यह साल 2024 भारतीय शतरंज के लिहाज से काफी शानदार रहा है. इस साल भारतीय तिरंगा फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट, चेस ओलंपियाड के बाद वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में लहराया है. मगर साल के आखिर में भी जाते-जाते भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने अच्छी खबर दी है.
37 साल की हम्पी ने रविवार (29 दिसंबर) को इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड रैपिड चेस चैम्पियनशिप खिताब जीता है. उन्होंने इससे पहले 2019 में जॉर्जिया में यह चैम्पियनशिप जीती थी. इसके अलावा भी हम्पी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हम्पी को बधाई दी.
हम्पी के नाम यह दो शानदार रिकॉर्ड दर्ज
भारत की नंबर एक महिला चेस प्लेयर हम्पी अब चीन की जू वेनजुन (Ju Wenjun) के बाद एक से ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला शतरंज खिलाड़ी हैं.
हम्पी ने कुल 11 में से 8.5 पॉइंट्स हासिल किए और इसके साथ खिताब अपने नाम किया. यह उनका आखिरी मुकाबला ड्रॉ होता या वो हारतीं, तो खिताब का सपना अधूरा ही रह जाता. ऐसे में हम्पी ने दमदार खेल दिखाते हुए मैच और खिताब अपने नाम किया.
गुकेश ने इसी महीने रचा इतिहास
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.