Ind Vs Aus: नाथन लायन के जाल में ऐसे फंसी टीम इंडिया, 1 घंटे में ही खो दिए 4 विकेट, देखते रह गए रोहित शर्मा
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को अपने जाल में फंसाया. दिन के पहले घंटे में ही टीम इंडिया बैकफुट पर नज़र आने लगी और नाथन लायन की स्पिन का कोई जवाब नहीं मिल सका.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. शनिवार को दिल्ली टेस्ट मैच का दूसरा दिन था और टीम इंडिया के लिए पहला घंटा काफी भारी रहा. सिर्फ 20 रन के भीतर ही टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन की स्पिन के आगे टीम इंडिया की एक नहीं चली और लगातार झटके लगते गए.
दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें
स्पिन के जाल में फंसी टीम इंडिया दिल्ली की पिच पर टेस्ट मैच के पहले दिन से ही गेंद टर्न हो रही थी. टीम इंडिया ने इसी दम पर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया और मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ही इसी फेर में फंस गई. दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपने खेल की शुरुआत 21/0 से की थी, लेकिन देखते ही देखते उसे झटके लगते गए और स्कोर 66/4 हो गया.
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल नाथन लायन ने खड़ी की, उन्होंने ही टीम इंडिया के ये शुरुआती 4 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. नाथन लायन ने सबसे पहले केएल राहुल, फिर रोहित शर्मा और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर को चलता किया.
पहली पारी में भारत के विकेट • केएल राहुल- 46/1, 17.1 ओवर • रोहित शर्मा- 53/2, 19.2 ओवर • चेतेश्वर पुजारा- 54/3, 19.4 ओवर • श्रेयस अय्यर- 66/4, 25.2 ओवर
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मैच के दौरान बताया कि नाथन लायन ने इस पिच पर बॉल करने का तरीका पहचान लिया. उन्होंने अपनी बॉलिंग की शुरुआत कम स्पीड से की लेकिन बाद में स्पीड बढ़ा दी और यही उनके काम आ गया. नाथन लायन को इस पिच पर फायदा हुआ, इस शानदार स्पेल के साथ नाथन लायन एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. टेस्ट क्रिकेट में नाथन लायन के भारत के खिलाफ 99 विकेट हो गए हैं, वह विकेटों के सैकड़े से एक ही विकेट दूर हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.