Ind-Aus Playing XI, World Cup 2023: शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से OUT, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए भार की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली. गिल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023 का ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अब भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेटने की होगी.
ये खिलाड़ी भारत के लिए करेगा ओपनिंग
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली.गिल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुकाबले में ओपनिंग करेंगे. खुद भारतीय कप्तान ने इस बात की जानकारी दी. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी जगह नहीं बना पाए हैं.
रोहित ने टॉस के समय कहा, 'गेंदबाजो के लिए यहां अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद टर्न होगी. आपको यह समझने की जरूरत है कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है और उसके अनुसार ढलना होगा. हमने उससे पहले काफी क्रिकेट खेला है. हमने अभ्यास मैचों से पहले दो अच्छी सीरीज खेली. दुर्भाग्य से शुभमन गिल समय पर ठीक नहीं हो सके. हमने आज सुबह तक इंतजार किया. गिल की जगह ईशान आए हैं और वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.'
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.