Income Tax Portal: लॉन्च के महीनेभर बाद, तकनीकी दिक्कतें वही ‘ढाक के तीन पात’
AajTak
वित्त वर्ष 2020-21 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च 2021 को इनकम टैक्स विभाग का पोर्टल क्रैश कर गया था. बाद में सरकार ने 7 जून 2021 को विभाग का नया पोर्टल लॉन्च किया, लेकिन महीनेभर बाद भी पोर्टल पर ये तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं.
सरकार ने इनकम टैक्स विभाग का नया पोर्टल 7 जून 2021 को लॉन्च किया था. लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं. नए पोर्टल को लॉन्च हुए महीनेभर से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं का हाल ‘ढाक के तीन पात’ की तरह बना हुआ है.More Related News
विदेशी वीज़ा रद्द होने से भारतीयों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पिछले एक साल में करीब ₹662 करोड़ की राशि डूब गई. न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने सबसे ज्यादा वीज़ा रद्द किए. न्यू ज़ीलैण्ड ने 32%, ऑस्ट्रेलिया ने 30%, ब्रिटेन ने 17% और अमेरिका ने 16% भारतीयों के वीज़ा रद्द किए. इसके अलावा, शंघन वीज़ा रद्द होने से भी बड़ा नुकसान हुआ. वीज़ा रद्द होने पर न केवल वीज़ा फीस, बल्कि होटल और हवाई टिकट का पैसा भी डूब जाता है.