
IMF से आई गुड न्यूज... GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.1% किया, चीन रहेगा भारत से पीछे
AajTak
वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के अपडेट में IMF ने 2024 में भारत की GDP Growth के अनुमान को बढ़ाकर 6.1 फीसदी कर दिया है. इससे पहले अप्रैल में जारी आउटलुक रिपोर्ट में इसे घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया गया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए गुड न्यूज आई है. वैश्विक निकाय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान (India's GDP Growth) को बढ़ा दिया है. आईएमएफ ने कहा कि अगले साल इंडियन इकोनॉमी 6.1 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी. इससे पहले अप्रैल 2023 में ये अनुमान 5.9 फीसदी लगाया गया था.
चौथी तिमाही के नतीजे देख बदला अनुमान इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही) के शानदार प्रदर्शन और ग्रोथ नंबर के कारण 2023-24 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान को संशोधित किया है. IMF ने भारत के GDP अनुमान में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 6.1 फीसदी कर दिया है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान आईएमएफ द्वारा जारी किया गया है. वहीं वर्ष 2025 में इसके 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.
IMF आउटलुक रिपोर्ट जारी आईएमएफ (IMF) ने 25 जुलाई को जारी अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट में कहा है कि भारत के लिए GDP Growth पूर्वानुमान में अपग्रेड मजबूत घरेलू निवेश के कारण उम्मीद से अधिक मजबूत ग्रोथ को दर्शाता है. अप्रैल में जारी किए गए आउटलुक में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 5.9 फीसदी किया गया था. भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को लेकर अगर अन्य एजेंसियों के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो आईएमएफ का ताजा संशोधन भी उनसे कम है. बता दें एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने वित्त वर्ष 24 के लिए ये अनुमान 6.4 फीसदी और भारतीय रिजर्व बैंक ने 6.5 फीसदी जाहिर किया है.
सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी वैश्विक निकाय आईएमएफ के मुताबिक, भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Economy) का टैग भी बरकरार रखा है. कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) सबसे आगे बनी हुई है और दुनिया के तमाम देशों ने इसे सराहा है. यही नहीं पड़ोसी देश चीन भी इस मामले में भारत से आगे नहीं निकल पा रहा है.
भारत से इतना पीछ रहेगा चीन IMF के ताजा आउटलुक पर नजर डालें तो भारतीय इकोनॉमी के आगे पड़ोसी देश चीन भी कमजोर बना हुआ है. चीन की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में इसके 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. इसका मतलब ये है कि चीन की जीडीपी ग्रोथ भारत की तुलना में 1.6 फीसदी ज्यादा है. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के ताजा अपडेट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2023 में ग्लोबल ग्रोथ आउटपुट के अनुमान को 2.8 फीसदी के अपने पिछले पूर्वानुमान से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.