
IKIO Lighting: जिस IPO पर टूट पड़े थे निवेशक, उसकी लिस्टिंग आज, कितना हो सकता है मुनाफा?
AajTak
IKIO Lighting Limited का आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशक टूट पड़े थे और बंद होने तक इसे 66 फीसदी तक सब्सक्राइब्ड किया गया था. आज शेयर मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग है.
IKIO लाइटिंग का आईपीओ दलाल स्ट्रीट में डेब्यू के लिए तैयार है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग जोरदार होगी, क्योंकि मार्केट कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है. ग्रे मार्केट में IKIO लाइटिंग के शेयर 105-110 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं. इस वजह से मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस स्टॉक एक्सचेंज पर इस शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी पर हो सकता है. एलईडी लाइट (LED Light) बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ बीते 6 जून को ओपन हुआ था.
मजबूत लिस्टिंग के संकेत
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, IKIO लाइटिंग निवेशकों के लिए एक मजबूत लिस्टिंग की ओर अग्रसर है. क्योंकि शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप देने के बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी आई है. निवेशक शुक्रवार को इसकी लिस्टिंग से जल्दी पैसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अनलिस्टेड एरिना के को-फाउंडर अभय दोष ने कहा कि कंपनी की वैल्यूएशन सस्ता होने के बजाय मॉडरेट था और इसके फंडामेंटल और बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है. लिस्टिंग से पहले इश्यू के लिए मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद कुछ उत्साह है और यह शुक्रवार को शानदार लिस्टिंग पॉप की ओर बढ़ रहा है.
अगर ग्रे मार्केट के आंकड़े के हिसाब से देखें, तो IKIO लाइटिंग का आईपीओ (285+100= 385) 385 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी पहले दिन ही निवेशकों को प्रति शेयर 100 रुपये का मुनाफा मिल सकता है.
मिला था जोरदार रिस्पॉन्स
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन के आंकड़ों को देखें तो योग्य-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 163.58 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 63.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में इसे 13.86 गुना भरा था. IKIO लाइटिंग के आईपीओ का इश्यू साइज 606.5 करोड़ रुपये का था और इसके तहत 1.52 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी. इसके मुकाबले आईपीओ को 10,09,27,6892 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.