IIT दिल्ली से पढ़ाई, फिर दोस्त के साथ मिलकर शुरू किया ये 'अनजान' बिजनेस, बन गए अरबपति!
AajTak
साल 2007 में सचिन ने अपने दोस्त बिन्नी बंसल के साथ ऑनलाइन बुक शॉप फ्लिपकार्ट की शुरुआत और अपने फ्लैट से बिजेनस को ऑपरेट करना शुरू कर दिया. जोरदार आइडिया के दम पर सचिन ने भारतीय ई-कॉमर्स के फेस को नया आकार देने तक का एक लंबा सफर तय किया.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के पूर्व को-फाउंडर सचिन बंसल (Sachin Bansal) भारत के सेल्फ मेड अरबपति हैं. सचिन अपने फ्लैट से ही अरबों डॉलर की बिजेनस वाली कंपनी को खड़ा किया था. साल 2018 में फ्लिपकार्ट की वैल्यूएशन 20.8 अरब डॉलर थी. साल 2018 में सचिन बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी 5.5 फीसदी की ओपनरशिप हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था. कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में पद छोड़ने के बाद सचिन बंसल कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नवी ग्रुप में शामिल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, बंसल ने नवी ग्रुप में करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
भारतीय ई-कॉमर्स के विस्तार में बड़ी भूमिका
पांच अगस्त 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे सचिन की शुरुआत साधारण रही. लेकिन अपने जोरदार आइडिया के दम पर उन्होंने भारतीय ई-कॉमर्स के फेस को नया आकार देने तक एक लंबा सफर तय किया है. सचिन बंसल के शुरुआत से ही इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति गहरा लगाव था और सचिन का ये लगाव आईआईटी दिल्ली में जुनून में बदला और इस संस्थान ने उनकी प्रतिभा को जमकर निखारा. आईआईटी दिल्ली से सचिन ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद कुछ नया और अलग करने के लिए मार्केट में कूद गए.
सचिन और बिन्नी बंसल ने रखी फ्लिपकार्ट की नींव
साल 2007 में सचिन ने अपने दोस्त बिन्नी बंसल के साथ ऑनलाइन बुक शॉप फ्लिपकार्ट की शुरुआत और अपने फ्लैट से बिजेनस को ऑपरेट करना शुरू कर दिया. फ्लिपकार्ट की शुरुआत करने से पहले बिन्नी बंसल ने 9 महीने तक अमेजन के लिए काम किया था. जब बिन्नी बंसल और उनके बिजनेस पार्टनर सचिन बंसल के मन में पहली बार एक अमेजन जैसा सर्च इंजन बनाने का ख्याल आया, तब भारत में बहुत अधिक ई-कॉमर्स की गतिविधियां नहीं थीं.
बिन्नी ने मौका भांपा, रिस्क लिया और साल 2007 में अमेजन की नौकरी छोड़ दी. फिर सचिन के साथ मिलकर उन्होंने फ्लिपकार्ट नाम से एक ऑनलाइन रिटेल की नींव रखी. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की पहली मुलाकात आईआईटी दिल्ली में हुई थी और फिर यहां से पास आउट होने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.