
IIP Data January 2022: सुधर रही इंडियन इकोनॉमी की सेहत, नए साल में इतनी रही इंडस्ट्री की ग्रोथ
AajTak
इंडियन इकोनॉमी पर कोरोना का असर अब कम हो रहा है और इसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा है. तभी तो जनवरी में इंडस्ट्रियल ग्रोथ में इजाफा देखने को मिला है. पढ़ें ये खबर..
भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत में सुधार दिखने लगा है. नए साल की शुरुआत के साथ ही औद्योगिक उत्पादन बढ़ा है और इसी का असर है कि जनवरी 2022 में इंडस्ट्रियल ग्रोथ में तेजी दर्ज की गई है.
1.3% रही IIP Growth भारत सरकार ने शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production-IIP) के जनवरी 2022 के आंकड़े जारी कर दिए. इसके हिसाब से जनवरी 2022 में देश में औद्योगिक उत्पादन 1.3% की दर से बढ़ा है. जबकि जनवरी 2021 में इसमें 0.6% की गिरावट दर्ज की गई थी. ये आंकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने जारी किए हैं.
इन सेक्टर्स में दिखी बेहतरी सरकारी आंकड़ों के हिसाब से औद्योगिक उत्पादन का विस्तार मुख्य तौर पर खनन (Mining Sector) और विनिर्माण (Manufacturing Sector) क्षेत्र में गतिविधियां बेहतर होने की वजह से देखने को मिला है. जनवरी 2022 में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 1.1% की ग्रोथ दर्ज की गई. जबकि पिछले साल इसी महीने में इस सेक्टर में 0.9% की गिरावट रही थी. वहीं खनन क्षेत्र में इस दौरान 2.8% की ग्रोथ रही. जबकि पिछले साल जनवरी में इसमें 2.4% की गिरावट आई थी.
बिजली उत्पादन में आई गिरावट हालांकि इसी अवधि में बिजली उत्पादन (Power Generation) में 0.9% की कमी आई है. जबकि पिछले साल जनवरी 2021 में इस सेक्टर में 5.5% की वृद्धि दर्ज की गई थी.
चालू वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जनवरी अवधि में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर (IIP Growth) 13.7% रही है. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में इसमें 12% की गिरावट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.