
IDBI Bank: अब बिक जाएगा ये सरकारी बैंक, सरकार ने बता दिया अपना प्लान!
AajTak
सरकार अगले वित्त वर्ष में IDBI Bank का विनिवेश कर देगी. बैंक में घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने रुचि दिखाई है. सरकार और जीवन बीमा निगम (LIC) दोनों मिलकर IDBI Bank बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. सरकार ने चालू फाइनेंशियल ईयर के लिए 65 हजार करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य रखा है.
पब्लिक सेक्टर के बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का विनिवेश अगले वित्त वर्ष (FY 2023-24) में पूरा हो जाएगा. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांता पांडे ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि IDBI Bank में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने रुचि दिखाई है. सरकार ने कहा कि उसे IDBI बैंक में बहुमत हिस्सेदारी के लिए कई बोलियां प्राप्त हुई हैं. आने वाले वित्त वर्ष में IDBI Bank के विनिवेश की उम्मीद है.
कितनी है हिस्सेदारी?
सरकार और जीवन बीमा निगम (LIC) दोनों के पास आईडीबीआई बैंक में 94.71 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है, तो वहीं एलआईसी का हिस्सा 49.24 फीसदी है. सरकार ने 7 अक्टूबर को आईडीबीआई बैंक के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं. कुल मिलाकर सरकार और जीवन बीमा निगम (LIC) मिलकर आईडीबीआई बैंक में 60.72 फीसदी की हिस्सेदारी बेचेंगे.
कब तक हो पाएगा विनिवेश
तुहिन कांत पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमें अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही तक आईडीबीआई बैंक की बिक्री पूरी होने की उम्मीद है.' उन्होंने कहा कि बिडर्स को भारतीय रिजर्व बैंक के "उपयुक्त और उचित मानदंड" के लिए पुनरीक्षित किया जाएगा और फिर बैंक के गोपनीय डेटा को संभावित बोलीदाताओं के साथ साझा किया जाएगा. सफल बिडर्स को पब्लित शेयरहोल्डिंग के लिए 5.28 फीसदी के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाना होगा.
खरीदारों के लिए नियम

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.