ICC Media Rights: वर्ल्ड कप देखने का बदलेगा अंदाज, टीवी और डिजिटल के अलग बंटे राइट्स
AajTak
ZEE एंटरटेनमेंट ने डिज्नी स्टार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके मुताबिक ZEE अब 2024-27 सत्र के लिए भारत में टीवी पर आईसीसी के पुरुष इवेंट्स का प्रसारण करेगा. डिज्नी स्टार ने इस साल जून महीने ही आईपीएल के टीवी राइट्स फिर से हासिल किए थे. डिज्नी स्टार ने इसके लिए 23575 करोड़ रुपये की डील की थी.
ZEE एंटरटेनमेंट और डिज्नी स्टार ने मंगलवार को आईसीसी मेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट्स के टीवी राइट्स के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के मुताबिक डिज्नी स्टार जी एंटरटेनमेंट को चार साल (2024-2027) की अवधि के लिए आईसीसी के पुरुष टूर्नामेंट्स के टीवी राइट्स का लाइसेंस देगा. इसका मतलब यह है कि जी अब 2024-27 सत्र के लिए भारत में टीवी पर आईसीसी के पुरुष इवेंट्स का प्रसारण करेगा, जबकि डिज्नी स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच दिखाएगा.
इसी महीने डिज्नी स्टार ने खरीदे थे राइट्स
मंगलवार को जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में डिज्नी स्टार और जी ने कहा कि आईसीसी ने उनके समझौते को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी है. गौरतलब है कि 26 अगस्त को डिज्नी स्टार ने 2023-2027 सत्र के लिए 3 बिलियन डॉलर में ICC टूर्नामेंट के प्रसारण के अधिकार को अपने पास बरकरार रखा था. इस एग्रीमेंट में पुरुष और महिलाओं के आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए डिजिटल और टेलीविजन दोनों के राइट्स शामिल थे. 2024-27 की अवधि में आईसीसी के चार पुरुष इवेंट्स होने हैं जिनमें दो टी 20 विश्व कप (2024 और 2026), 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी और एकदिवसीय विश्व कप 2027 शामिल है.
जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा कि यह समझौता भारत में खेल व्यवसाय के संचालन के लिए एक रणनीतिक दृष्टि को दर्शाता है. गोयनका ने कहा, '2027 तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट आयोजनों के लिए वन-स्टॉप टेलीविजन डेस्टिनेशन के रूप में ZEE अपने दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव और एडवरटाइजर्स के लिए निवेश पर शानदार रिटर्न देने के लिए अपने नेटवर्क की ताकत का लाभ उठाएगा. आईसीसी और डिज्नी स्टार के साथ हम काम करने के लिए तत्पर हैं.'
आईसीसी अध्यक्ष ने कही थी ये बात
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले नीलामी प्रक्रिया को लेकर कहा था, ‘अगले चार सालों के लिए हमने आईसीसी के क्रिकेट मैचों के प्रसारण हेतु डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है. इसने अतीत में हमारे सदस्यों के लिए एक शानदार परिणाम दिया है और यह हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा. वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे.’
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.