Hurun's Global Rich List: इन 5 शहरों में रहते हैं 100 से ज्यादा अरबपति, टॉप 10 में भारत से सिर्फ एक
AajTak
सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहरों की बात करें तो टॉप10 में भारत से सिर्फ एक शहर को ही लिस्ट में एंट्री मिल पाई है. भारत का बिजनेस कैपिटल मुंबई (Mumbai) 72 अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. इससे ठीक एक पायदान ऊपर हांगकांग (Hong Kong) है, जहां 85 अरबपति निवास करते हैं.
Hurun's Global Rich List: कोरोना महामारी के दौर में भी दुनिया में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. खासकर चीन में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले लोग तेजी से बढ़े हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी अकेले चीन में 1000 से ज्यादा अरबपति हैं और 3 शहर तो ऐसे हैं जहां 100-100 से ज्यादा अरबपति रहते हैं. दुनिया में 100 से ज्यादा अरबपतियों वाले महज 5 शहर हैं और इनमें से 3 चीन के हैं.
टॉप 5 में अकेले चीन के 3 शहरों की एंट्री
पिछले सप्ताह आई Hurun's Global Rich List के ताजा संस्करण के अनुसार, चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) सबसे ज्यादा अरबपतियों वाला शहर है, जहां 1 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले लोगों की संख्या 144 है. इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन का बिजनेस कैपिटल शंघाई (Shanghai) है, जहां 1 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति वाले 121 अरबपति रहते हैं. 113 अरबपतियों के साथ चीन का ही शेनझेन (Shenzhen) शहर तीसरे स्थान पर है. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) और ब्रिटेन का लंदन (London) है. न्यूयॉर्क में अभी 110 अरबपति रहते हैं, जबकि लंदन में अरबपतियों की संख्या 101 है.
टॉप 10 में भारत से सिर्फ इस शहर को जगह
सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले शहरों की बात करें तो टॉप10 में भारत से सिर्फ एक शहर को ही लिस्ट में एंट्री मिल पाई है. भारत का बिजनेस कैपिटल मुंबई (Mumbai) 72 अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. इससे ठीक एक पायदान ऊपर हांगकांग (Hong Kong) है, जहां 85 अरबपति निवास करते हैं. टॉप10 के अन्य शहरों में 8वें स्थान पर 68 अरबपतियों के साथ चीन का हांगझोउ (Hangzhou) शहर है. नौवें रैंक पर अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) है, जहां 62 अरबपति रहते हैं. रूस का मॉस्को (Moscow) 58 अरबपतियों के साथ लिस्ट में 10वें क्रमांक पर है.
अरबपतियों के मामले में भारत का यह स्थान
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.